रायपुर: जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं जनदर्शन में 40 आवेदन प्राप्त हुए …..

रायपुर । कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न विकासखंडों के लोगों ने अपनी समस्याएं कलेक्टर को अवगत कराते हुए उन्हें आवेदन दिया। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके आवेदन पर नियमानुसार निराकरण कर उन्हें लाभांवित करने निर्देशित किया।

मारूती रेसीडेंसी अमलीडीह रायपुर निवासी कुमारी रीना राय ने अवैध भवन निर्माण के संबंध में, कालीबाड़ी रहवासी कु. लक्ष्मी साहू ने शिक्षा ऋण हेतु, ग्राम धनेली और पिरदा के ग्रामीणों ने अवैध प्लाटिंग के संबंध में, ग्राम परसदा (सोठ) की द्रोपदी साहू ने जमीन का पट्टा प्रदान करने, ग्राम दोंदेकला के पुरूषोत्तम साहू ने खाता विभाजन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह अन्य लोगाें ने अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक मंगलवार को 1 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनदर्शन आयोजित किया जा रहा है। आज के जनदर्शन में कुल 40 आवेदन प्राप्त हुए।

error: Content is protected !!