गुटखा कारोबारी के घर पर छापा मार कार्रवाई… मिले 6 करोड़ 31लाख…. ट्रक में आई पैसे गिनने के मशीन…. पढ़े पूरी खबर…. चमनबहार।
हमीरपुर। छापेमारी के दौरान गुटखा कारोबारी जगत गुप्ता के यहां से 6 करोड़ 31 लाख 11 हजार आठ सौ रुपये बरामद किया गया. इन पैसे को गुटखा कारोबारी ने बेड बॉक्स के अंदर रखा गया था।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में सेन्ट्रल गुड्स सर्विस टैक्स की टीम ने एक गुटखा व्यापारी के यहां छापेमारी की ,नोट गिनने के लिए स्टेट बैंक के कर्मचारी तीन मशीनें और बड़े-बड़े ट्रक लेकर आये थे,करीब 18 घंटे की गिनती के बाद रुपयों को ट्रंकों में भर कर ले गए हैं, टीम के साथ आये डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जॉइंट कमिश्नर ने सर्च वारंट दिया था, उसी पर यह कार्यवाही की गई है।
केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग की टीम ने गुटखा व्यवसायी के मकान एवं फैक्टरी में करीब 18 घंटे तक छापे की कार्रवाई में करीब साढ़े छह करोड़ से ज्यादा की नकदी और बड़ी मात्रा में सोना भी बरामद किया गया,सीजीएसटी की टीम ने बरामद नकदी व अन्य सामान तीन बक्सों में भरकर एसबीआई के अधिकारियों के सुपुर्द किया है, गुटखा व्यवसायी अपना करोड़ों का गोरखधंधा दो नौकरों के नाम से कर रहा था, हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे की पुरानी गल्ला मंडी में दयाल गुटखा के निर्माता जगत गुप्ता का घर है, यहीं सीजीएसटी की कानपुर टीम ने दबिश दी।
टीम के आने पर व्यापारी के घर का दरवाजा नहीं खोला गया था,अफसरों ने दबाव बनाया तब टीम अंदर जा सकी,यहां मिली साामग्री का टीम के एक दर्जन अधिकारी अकाउंट से मिलान कर रहे हैं,गुटखा कारोबारी के तमाम दस्तावेज, बैंक खाते व लैपटाप कब्जे में ले लिए गए हैं,दोनों भाई जगत गुप्ता और प्रदीप गुप्ता अलग-अलग फर्म के माध्यम से सरकार की टैक्स चोरी करते थे, छापेमारी को लेकर पूरे कस्बे के कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा,करीब 18 घंटे की सीजीएसटी की रेड के बाद 6 करोड़ 31 लाख 11 हजार 800 रुपये की बरामदगी हुई थी, सीजीएसटी टीम ने 80 लाख रुपए का माल भी पान मसाला फैक्ट्री से बरामद किया था।