CG JOB EXAM: भृत्य पद के लिए आये काफी आसान सवाल…छत्तीसगढ़ के संस्कृति से लेकर राजनीति पर आये सवाल…. काफी आसान सवाल मिले… CG के प्रथम मुख्यमंत्री से लेकर राउत नाचा कब होता है? … 91 पदों के भर्ती के लिए दिये परीक्षा… देखें सवाल…। चमन बहार
रायपुर ।
छत्तीसगढ़ में भृत्य परीक्षा मे मिले प्रश्न काफी सरल थे । कुल 91 पदों के लिए हुई परीक्षा में परीक्षार्थियों ने 120 मिनट में 150 सवालों को हल लिया । BPSC ने पहली दफा भृत्य की परीक्षा ली है , लिहाजा इस परीक्षा के प्रश्न पत्र पर हर किसी की नजर थी । प्रश्नपत्र पर अधिकांश परीक्षार्थियों की राय थी कि प्रश्न काफी सरल था , हालांकि गणित के कुछ सवाल ने जरूर अभ्यर्थियों को उलझाया ।
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ की मौजूदा राज्यपाल को लेकर भी सवाल पूछे गये थे । वहीं छत्तीसगढ़ के पर्व त्योहार और संस्कृति से भी जुड़े काफी आसान सवाल थे । पुरे प्रश्न में छत्तीसगढ़ के राजनीति से लेकर संस्कृति पर सवाल दिया गया था।
बासी को लेकर भी भृत्य परीक्षा में सवाल थे । छत्तीसगढ़ी भाषा को लेकर पूछा गया सवाल काफी गुदगुदाने वाला रहा । राहूल साहू नाम के एक परीक्षार्थी ने कहा कि उसने तो डेढ़ घंटे में ही सवाल सारे हल कर लिये । अधिकांश परीक्षार्थी का यही कहना था कि सवाल काफी आसान था । गणित में कुछ वक्त जरूर लगा , लेकिन छत्तीसगढ़ और सामान्य ज्ञान व सामान्य अध्यय के सवाल काफी आसान थे ।