बेमेतरा जिले में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर त्वरित कार्यवाही….

बेमेतरा। मुख्यमंत्री द्वारा आज प्रदेश में खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये गए है। इसके परिपालन में आज बेमेतरा जिले में भी राजस्व एवं खनिज विभाग द्वारा रेत के अवैध परिवहन में लगे वाहनों की जांच की गई।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी विलास भोस्कर संदीपान ने जिले के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों, तहसीलदारो, नायब तहसीलदारों एवं खनिज विभाग के अमले को अवैध रेत उत्खनन परिवहन पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये है। इसी क्रम में आज अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेमेतरा दुर्गेश वर्मा एवं नायब तहसीलदार बेमेतरा रोशन साहू द्वारा 02 हाईवा को कोबिया में रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया और वाहन को पुलिस थाने के सुपुर्द किया गया। इसी तरह अुनविभागीय अधिकारी (रा.) नवागढ़ विश्वास राव मस्के एवं तहसीलदार नांदघाट प्रकाश साहू द्वारा रेत के अवैध परिवहन एवं उत्खनन में लगे वाहनों की जांच की गई। तहसीलदार श्री साहू ने बताया कि नांदघाट एरिया में 07 हाईवा और 03 ट्रैक्टर रेत, गिट्टी, ईट का अवैध परिवहन करते पाये जाने के कारण जब्त किया गया। इसी तरह कुल 10 वाहनों पर नांदघाट तहसीलदार द्वारा कार्यवाही की गई। अनुविभागीय अधिकारी (रा.) साजा धनराज मरकाम एवं उनकी टीम द्वारा वाहनों की जांच की गई।

error: Content is protected !!