CG: मक्का की खरीदी प्रारंभ….शासन द्वारा मक्का का समर्थन मूल्य 1962 रूपये निर्धारित… समस्या आये तो इस नंबर पर फोन करे…। चमन बहार
Procurement of maize started….the support price of maize was fixed by the government at Rs 1962….
नारायणपुर।
जिले में खरीफ विपणन वर्श 2022-23 में मक्का उपार्जन का कार्य 1 नवम्बर से प्रारंभ हो गया है, जो 28 फरवरी 2023 तक चलेगा। जिले के लेम्प्स समितियों के माध्यम से नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी की जायेगी। छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड के जिला प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा मक्का का समर्थन मूल्य 1962 रूपये निर्धारित किया गया है।
किसान मक्का विक्रय करने के लिए आने से पहले इस बात का ध्यान रखों की मक्का साफ-सुथरा हो। साथ ही मक्का की नमी निर्धारित मापदंड 14 प्रतिशत से अधिक न हो। कृशकों को मक्का विक्रय की राशि लेम्प्स समितियों के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि उपार्जन के संबंध में किसी भी पकार की समस्या के निराकरण हेतु जिला खाद्य अधिकारी, मोबाईल नंबर 79873-00308 और जिला प्रबंधक मोबाईल नंबर 94242-83392 पर संपर्क किया जा सकता है।