PM -BIG BREAKING : इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा… यहां भी हो रही है महाराष्ट्र जैसी राजनीति…..45 मंत्रियों के इस्तीफे के PM बोरिस जॉनसन ने भी दिया इस्तीफा…

इंग्लैंड । ब्रिटेन में सियासी हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं । 45 मंत्रियों के इस्तीफे के बाद पीएम बोरिस जॉनसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । स्कैंडल और तमाम आरोपों की वजह से उन्हें यह कदम उठाना पड़ा । बोरिस मंत्रिमंडल के 45 सदस्य पिछले 48 घंटे में इस्तीफा दे चुके हैं ।

इनमें स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद और वित्त मंत्री ऋषि सुनक शामिल हैं । क्रिस पिंचर मामले को ठीक से नहीं संभालने के चलते जॉनसन की कंजर्वेटिव पार्टी के ही अधिकतर लोग उनके खिलाफ हो गए हैं । सांसद क्रिस पिंचर को जॉनसन ने डेप्युटी व्हिप चीफ के तौर पर नियुक्त किया था । जबकि पिंचर के खिलाफ ऐसी शिकायतें थीं कि उन्होंने एक गे बार में दो लड़कों के साथ यौन शोषण किया है ।

खुद इस्तीफा देने के लिए सहमत होने से पहले बोरिस जॉनसन ने अपने राइट हैंड माने जाने वाले कम्युनिटी सेक्रेटरी माइकल गोव को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया था । वो गोव ही कैबिनेट के पहले ऐसे सदस्य थे , जिन्होंने जॉनसन से कहा था कि कंजर्वेटिव पार्टी और देश की भलाई के लिए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए ।

सरकार को सबसे पहला झटका मंगलवार को तब लगा जब वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने इस्तीफा दिया था । इसके बाद इस्तीफों की झडी लग गई और आखिरकार बोरिस को इस्तीफा देना पड़ा ।

error: Content is protected !!