BREAKING विमान हादसा : हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त…16 शव बरामद… पहाड़ से टकरा कर नदी में गिरा प्लेन…। चमन बहार
Plane crash: Airplane crashed… 16 dead bodies recovered… Plane collided with mountain and fell into river.
नेपाल ।
नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बचाव कार्य जारी है। एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। यति (Yeti) एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। रेस्क्यू टीम ने विमान हादसे वाली जगह से अब तक 16 शव बरामद किए हैं।हादसे की सूचना पाकर रेस्क्यू फोर्स मौके पर पहुंच गई है।
दुर्घटनाग्रस्त यात्री विमान राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा था। हादसा खराब मौसम के कारण हुआ। यति एयरलाइंस का यात्री विमान एक पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पहाड़ी से टकराने के बाद विमान नदी में गिर गया। जिस जगह हादसा हुआ है, वहां से काफी देर तक धुंए का गुबार उठता नजर आया। पोखरा के समीप हुए विमान हादसे की खबर पाकर तुरंत ही रेस्क्यू टीम को मौके की ओर रवाना किया गया।
रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। खराब मौसम की वजह से विमान पहाड़ी से टकरा गया। लैंडिंग से पहले हुई इस दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई। पोखरा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुआ यात्री विमान यति एयरलाइंस का बताया जा रहा है। तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है।