16 दिन में 10 बढ़े पेट्रोल के दाम….. रोज बढ़ रही इतने रुपए… टुटा रिकार्ड… पढ़े पूरी खबर…..

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई बीते 16 दिनों में कुल ₹10 प्रति लीटर की वृद्धि की जा चुकी है। सरकारी इंदन कंपनी की ओर से जारी मूल्य संबंधित अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत पहले के 104.61 रुपये के मुकाबले अब 105.41 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल के दाम 95.87 रुपए से बढ़कर 96.67रुपये प्रति लीटर कर दिए गए हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत में देशभर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानी कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न है।

रायपुर में इस बार टूटा रिकॉर्ड….

रायपुर में ईधन में बढ़ोतरी का रिकॉर्ड टूट गया है। हर दिन 80 से 84 पैसे दाम बढ़ रहे थे, बुधवार को रायपुर में सारे रेकॉर्ड टूट गए एक ही दिन में 1 रुपए 4 पैसे की बढ़ोतरी की गई है वहीं डीजल 1.05 रुपए महंगा हो गया है।

फिर हाल रायपुर में दाम पेट्रोल 111.68 रुपए।

डीजल 103.07 रुपए।

error: Content is protected !!