धार्मिक नगरी शिवरीनारायण की माघी मेला काफी भीड़ चल रहा है इस मेला का आनंद उठाने प्रति दिन हजारों की तदाद में लोग पहुंच रहे हैं । कल रविवार अवकाश का दिन होने के कारण सुबह से ही मंदिर परिसर और मेला मैदान मेलार्थियों और दर्शनार्थियों के भीड़ से खचाखच भरा हुआ है जिसे देख कर ऐसा लग रहा था कि मानो मेला में जन सैलाब उमड़ आया हो मेला के हर गली , मनोरंजन स्थल, होटल और दुकानों में भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी ।
उल्लेखनीय है कि शिवरीनारायण में 15 दिवसीय विशाल एवं ऐतिहासिक मेला 24 फरवरी से प्रारंभ हुआ है जो कि 08 मार्च महाशिवरात्रि तक चलना है टेंपल सिटी शिवरीनारायण की मेला का इतिहास बहुत पुराना है यहां सभी वर्ग के लोग आकर मेले का खूब आनंद उठा रहे हैं । शिवनारायण मेला में बर्तन दुकान चूड़ी दुकान ,होटल , मुर्ति , फल खिलौना बैग ,कपड़े , जूते, आदि विभिन्न प्रकार के दुकान मीना बाजार सिस्ट मेटिक कतार से जमे हुए है इसी तरह मनोरंजन के साधान विभिन्न प्रकार के झूला , सिनेमा , जादूघर , मौत कुआं आदि मेला मैदान में लगे हुए है जिसका सभी मेलार्थी खूब आनंद उठा रहे हैं और मेला में घुम- घुम कर जरूरत की सामान खरीद रहे हैं ।
शिवरीनारायण सेतू पर खचाखच भीड़ देखने को मिल रहा…
आपको बता दे कि मेले के कारण शिवरीनारायण की सेतु पर वाहनों कि लम्बी कतार नजर आती है यहां प्रतिदिन शाम को पूल पर सौकडों वाहनों की भीड़ लग रही है जिससे आवागमन बाधित हो जाती है। लोग शाम होते ही अपने-अपने घर को जाते है जिसके कारण ही पूल पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
मेला में महिला एवं बच्चों का ज्यादा भीड़ झूला के तरफ है । मेले में विभिन्न प्रकार के साधन उपलब्ध है जिसमें सभी खूब मस्ती कर रहे हैं । साथ ही यहां आने वाले सभी श्रद्धालु मंदिर देवालय में दर्शन एवं पूजा अर्चना कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं नगर में प्रमुख रूप से भगवान श्री शिवरीनारायण मंदिर सहित जगन्नाथ स्वामी जी,माता शबरी , श्री राम जानकी जी, राधाकृष्ण मंदिर , अन्नपूर्णा देवी मंदिर , काली मंदिर , दुर्गा मंदिर , गायत्री मंदिर , हनुमान मंदिर आदि है जिसके सभी दर्शन कर मेला की खूब आनंद ले रहे हैं ।
कोरिया। नहर की जमीन बिक्री के मामले में एसडीएम बैकुंठपुर ने महिला पटवारी को निलंबित कर दिया है। वंदना कुजूर पटवारी हल्का नंबर 5 खरवत है। ग्राम मंडलापारा स्थित नहर भूमि का विक्रय किया गया था जिसका नामा
रायपुर। फिल्म कश्मीर फाइल्स के रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया और चौराहों पर कश्मीर में हुई ज्यादती पर काफी चर्चा है। मगर छत्तीसगढ़ भी एक ऐसे ही दर्द से गुजर चुका है। कश्मीर में आतंकवादियों के आतंक स
जांजगीर -चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के नगर पंचायत खरौद में 13 साल की मासूम की हत्या का मामला अब सुलझ चुका है । पुलिस ने इस मामले में बालकों के रिटायर्ड कर्मचारी 63 वर्षीय परदेशी लाल पंकज क