इंडियन आइडल सीजन-12 के विजेता बने पवनदीप राजन…..

मुम्बई।आखिरकार सोनी टीवी के चर्चित सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल-12 के विजेता का ऐलान कल 15 अगस्त को हो गया है,पवनदीप राजन ने खिताब अपने नाम कर लिया है, ट्रॉफी जीतने के बाद पवनदीप को 25 लाख रुपये का चेक भी सौंपा गया है इसके साथ ही सुजुकी कंपनी ने एक कार भी गिफ्ट दी है। इसके अलावा पवनदीप को एक म्यूजिक कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी मिलने जा रहा है, इंडियन आइडल-12 के फिनाले में पवनदीप राजन के अलावा अरुणिता कांजीलाल, शन्मुखप्रिया, सायली कांबले, निहाल तारो और मोहम्मद दानिश सहित 6 कंटेस्टेंट्स अपनी किस्मत आजमा रहे थे, पवनदीप राजन अपनी खूबसूरत गायकी के चलते फैंस के बीच शुरू से ही जगह बना चुके थे, उनके चाहने वालों को काफी पहले ही इस बात का यकीन हो गया था कि पवनदीप ही इस सीजन इंडियन आइडल की का विजेता बनेगा पवनदीप ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया है,पवनदीप उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले हैं, उनके पिता सुरेश राजन मशहूर कुमाऊंनी सिंगर हैं, जबकि नानी लोकगायिका रह चुकी हैं, कहा जाए तो पवनदीप को गायकी विरासत में ही मिली, उनकी बहन ज्योतिदीप भी एक सिंगर हैं,

जितना सुंदर उत्तराखंड उतना ही सुंदर पवनदीप का गाना …..

पवनदीप ने बचपन से ही तबला बजाना शुरू कर दिया है जब पिता ने बेटे की प्रतिभा को देखा, तो उन्हें म्यूजिक सीखने के लिए मोटिवेट किया, उन्होंने खुद बेटे को सिखाना शुरू कर दिया, बचपन में ही पनवदीप म्यूजिक की बारीकियों को सीखने लगे,बता दें कि पवनदीप राजन महज 2 साल की उम्र में सबसे ‘यंग तबला प्लेयर’ का अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं, वह ड्रम, की-बोर्ड, गिटार, ढोलक, तबला समेत कई इंस्ट्रूमेंट बजाने में पारंगत हैं, उत्तराखंड जितनी खूबसूरती के नाम से पहचानी जाती है उतनी ही सुंदरता के साथ पवनदीप ने गाना गाकर इंडियन आईडल सीजन 12 की ट्रॉफी जीतकर चले गए।

error: Content is protected !!