CG- बड़ी खबर : पटवारियों ने तहसीलदार पर लगाए गंभीर आरोप… पटवारियों से नामांतरण के हर प्रकरण में मांगते हैं 5 हजार रुपए…तहसीलदार कहते हैं 9 लाख देकर आया हूं बिलासपुर… जानें राजस्व विभाग की पोल … देखे शिकायत का ज्ञापन…। चमन बहार
Patwaris made serious allegations against the Tehsildar… Patwaris ask for Rs 5,000 in every case of transfer… Tehsildar says I have come to Bilaspur after giving 9 lakhs… Learn the revenue department’s poll
बिलासपुर।
बिलासपुर जिले के रतनपुर तहसील के स्टाफ एवँ पटवारियों ने तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, इसके लिए इन लोगों के द्वारा तहसीलदार के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है, ज्ञापन के माध्यम से रतनपुर तहसीलदार प्रकाश साहू का अन्यत्र तबादला किए जाने की मांग की गई है. कलेक्टर को दी गई लिखित शिकायत में पटवारियों ने बताया है कि रतनपुर में पिछले 4 माह से पदस्थ तहसीलदार प्रकाश साहू नामांतरण एवं अन्य राजस्व संबंधी कार्यों के लिए उनसे नाजायज तौर पर पैसे की मांग करते हैं।
👆तहसीलदार प्रकाश साहू👆
तहसीलदार प्रकाश साहू द्वारा नामांतरण के हर प्रकरण में 5000 रुपए की मांग पटवारियों से की जाती है वहीं, महिला पटवारियों एवं तहसील कार्यालय के स्टाफ के साथ तहसीलदार का व्यवहार अभद्र रहता है।गाली-गलौज देकर भी उनके द्वारा बात की जाती है।
लिखित शिकायत में यह भी बताया गया है कि तहसीलदार पटवारी और अपने कार्यालय के स्टाफ को मीटिंग के नाम पर आए दिन प्रताड़ित करते हैं. सुबह 10 बजे मीटिंग होने की बात कहकर अधिनस्थ स्टाफ को कार्यालय बुला लिया जाता है और उसके बाद सूचना दी जाती है कि मीटिंग शाम को 5 बजे होगी. 5 बजे मीटिंग लेना शुरू कर देर रात तक मीटिंग रखी जाती है जिससे महिला पटवारियों और अन्य स्टाफ को मुख्यालय तक आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
तहसील स्टाफ के मुताबिक तहसीलदार प्रकाश साहू जहां भी पदस्थ रहे उनका व्यवहार स्टाफ के साथ इसी तरह का रहा है. बात-बात पर तहसीलदार स्टाफ और पटवारियों को 900000 लाख देकर बिलासपुर आने की बात कहते हैं साथ ही इस 9 लाख रुपए को रिकवर करने के लिए अधिनस्थ स्टाफ से नाजायज तौर पर पैसे की मांग की जाती है. वहीं, ग्रामीण किसानों और अन्य लोगों को पटवारियों के खिलाफ लिखित में शिकायत करने के लिए भी तहसीलदार द्वारा उकसाया जाता है. बहरहाल पटवारी एवं तहसील कार्यालय के स्टाफ द्वारा कलेक्टर से शिकायत की गई है. अब देखना होगा कि कलेक्टर सौरभ कुमार इस शिकायत को कितना गंभीरता से लेते हैं।