5 हजार रूपए के नगद रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़या पटवारी…. पढ़ें यह है मामला….

खंडवा। जिले के पंधाना में पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी जमीन नामांतरण करने के नाम पर रुपए की डिमांड की थी। 9 हजार रुपए में सौदा फाइनल हुआ था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इंदौर लोकायुक्त निरीक्षक सुनील उइके ने कहा कि शिकायतकर्ता राकेश कुमार मौर्य निवासी जामली कला के पिता उदय सिंह की 36 एकड़ जमीन ग्राम जामली कला तहसील पंधाना में है। जिसमें से जमीन का बंटवारा उसके और राकेश उसके छोटे भाई रूपेश मौर्य के नाम से करना चाहते हैं। इसके लिए बटवारा नामांतरण की पावती बनवाने के लिए आनलाइन आवेदन तहसील कार्यालय पंधाना में जमा किया था।

इसके बाद ग्राम जामली कला हल्का नंबर 50 के पटवारी चिंताराम पटेल ने उसका काम जल्दी करवाने के नाम पर में 10,000 रुपए रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत उसने 20 सितंबर 2021 को लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की थी।

इसके बाद 24 सितंबर को पटवारी चिंताराम और राकेश के बीच मोबाइल पर बातचीत हुई जिसकी लोकायुक्त ने रिकॉर्डिंग की। बातचीत के दौरान 9000 रुपये में लेनदेन तय हुआ था। 27 सितंबर को राकेश कुमार मौर्य से पटवारी चिंताराम को पहली किश्त पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत था।पुलिस थाना छेगाव माखन में कार्रवाई की है।

error: Content is protected !!