CG : संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने पुरे परिवार के साथ गणेश जी कि हवन पूजन की ….. क्षेत्रवासियों के लिए की कुशल मंगल प्रार्थना… । चमन बहार

बिलाईगढ़।
बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय ने अपने ग्रह ग्राम के कार्यालय में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित किये थे। जिसकी आज पूजा कर पूरी विधि विधान से हवन पूजन किया गया, वही अपने पुरे परिवार के साथ भगवान गणेश जी हवन पूजन धुमधाम से किये। इस अवसर पर संसदीय सचिव ने प्रदेश व क्षेत्रवासियों के लिए विघ्नहर्ता जी से खुशल मंगल की कामना की ।