CG NEWS- संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने खेला गुल्ली – डंडा : बिलाईगढ़ में आयोजित छत्तीसगढ़ियाॅं ओलम्पिक खेल में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने गुल्ली-डंडा में जमाया हाथ … देखें वीडियो… । चमन बहार
बिलाईगढ़।
नगर पंचायत बिलाईगढ़ में राजीव युवा मितान क्लब द्धारा आयोजित छत्तीसगढ़ियाँ ओलम्पिक में मुख्य अतिथि के रुप संसदीय सचिव चंद्रदेव राय शामिल हुआ। खिलाड़ियों के साथ विधायक ने भी खेल में भाग लेकर सभी का मनोबल बढ़ाया। वही इस कार्यक्रम में उन्हें अम्पायर के तौर पर भी देखे गए। उत्कृष्ट आये खिलाड़ियों को नगद इनाम वितरण किया ।
संसदीय सचिव ने कहा की इस कार्यक्रम के द्वारा बहुत से प्रतिभावन खिलाड़ी छत्तीसगढ़ प्रदेश के गाँवो से नगरो से मिलेंगे जो देश – विदेश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे। संसदीय सभी खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक कि बधाई एवं शुभकामनाएँ देकर उनके उज्जवल भविष्य कि कामना किया।
इस कार्यक्रम में सीएमओ, नगर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, समस्त पार्षदगण, अधिकारी कर्मचारी , कार्यकर्ता सहित नगरवासी उपस्थित थे ।