CG: संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने ईडी दफ्तर से निकले बाहर… पुछताछ मे क्या हुआ ? … छापेमार कार्रवाई में क्या-क्या मिला ? फेसबुक पर पोस्ट कर लिखी सत्यमेव जयते…जाने पूरा मामला…। चमन बहार

: Parliamentary Secretary Chandradev Rai came out of ED office… What happened in the inquiry? What was found in the raid action? Posted on Facebook and wrote Satyamev Jayate… know the whole matter…
रायपुर।
संसदीय सचिव व बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय आज ईडी की पुछताछ के लिए ईडी दफ्तर गये थे ईडी के पुछताछ के बाद जब उन्होंने ईडी आफिस के बाहर निकले तो उनके कार्यकर्ताओं द्वारा विरोधियों के खिलाफ नारेबाजी की और संसदीय सचिव व विधायक चंद्रदेव राय का आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया ।
ईडी दफ्तर के बाहर आने के बाद संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने अपने फेसबुक अकाउंट में एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि
”सत्यमेव जयते l
सत्य परेशान हो सकता है पर कभी पराजित नहीं…..
साथ अपने समर्थकों को के साथ फोटो में खड़े व मुस्कुराते दिख रहे है। “
कुछ दिन पहले संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के गृह ग्राम बालपुर में ईडी के कई अफसर उनके घर मे सुबह से ही छापामार कार्रवाई की थी दिनभर जांच चली थी फिर ईडी के अफसर लौट गये थे। हालांकि अभी तक ईडी की छापेमार कार्रवाई में ईडी को क्या- क्या हाथ लगी है यह बात खुलकर मीडिया के सामने नही आई है। लेकिन कई तरह के अफवाह सुनी जा रही है।