CG-बड़ी खबर : अभी -अभी बिलाईगढ़ क्षेत्र के एक व्यक्ति को जंगली हाथी ने कुचला…. । चमन बहार

बिलाईगढ़। अभी- अभी बिलाईगढ़ क्षेत्र में भटक रहे जंगली हाथी ने बिलाईगढ़ पास के समीपस्थ गांव ठाकुरदिया के एक व्यक्ति को कुचल कर घायल कर दिया है । वही घायल व्यक्ति को गांव वालों की मदद से तत्काल बिलाईगढ़ की हॉस्पिटल ले जाया गया है। अभी तक घायल हुए व्यक्ति का पहचान नहीं किया गया है ।‌

इस घटना के बाद पूरे बिलाईगढ़ क्षेत्र में दहशत बना हुआ है, गांव वाले पूरे डरे हुए है। हाथी अभी छपोरा गांव की ओर जा रहा है। वही वन विभाग की टीम गांव वालों को हाथी के नजदीक न जाने व अपने घरों के छत में रहने की समझाइश दे रहे है, जो लोगों कि अभी जिम्मेदारी बन गई है।

https://www.chamanbahar.in/wild-elephants-came-in-bilaigarh-area-the-fear-among-people-is-so-much-that-they-are-unable-to-sleep-at-night-video-viral-in-social-media/

error: Content is protected !!