अमोदी में गिरौधपुरी जाने के लिए एक बोर्ड की आवश्यकता… लोनिवि की एक गलती के कारण 11 किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा….। चमन बहार MEDIA 24X7

दिनेश देवांगन

कटगी। जोंक नदी से होकर जाने वाली गिरौदपुरी धाम में लोक निर्माण विभाग की एक कमी सामने आ रही है आपको बताते चले कि कटगी में स्थित जोंक नदी पूल पार करने के बाद लोक निर्माण विभाग के द्वारा कोई बड़ी बोर्ड होडिंग नही लगाई है कि गिरौदपुरी इस रास्ते भी जायी जाती है क्योंकि सीधे रास्ते में आगे जाने से गिधौरी पड़ता है जो अमोदी से करीब 10 किलोमीटर है वही अमोदी से गिरौदपुरी 11 किलोमीटर पर स्थित है लेकिन लोनिवि के द्वारा अमोदी के अटल चौक पर बोर्ड नही लगाया गया है इसी कारण श्रद्धालु सीधे रास्ते से गिधौरी जैसे जगह पहुंच जाते हैं जिससे समय और धन की हानि हो रही है अगर विभाग अपनी सजगता के साथ यहां अमोदी अटल चौक पर एक बोर्ड लगा देती कि 11किलोमीटर गिरौदपुरी और एरो कि निशान लगा देते हैं तो श्रद्धालुओं और पर्यटकों को इस प्रकार कि समस्या का सामान ना करना पड़ता है।

वही आपको बता दें कि 14 मार्च से 16 मार्च तक गिरौदपुरी में हजारों लाखों कि संख्या मे मेला का आयोजन होने वाला है जिसकी तैयारी प्रशासन जोरशोर से लगी है‌।

error: Content is protected !!