CG- एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या : बेहरमी से हुई हत्या…. पति- पत्नी के बाद 2 बच्चों को भी उतारा मौत के घाट….फैली सनसनी…. पुलिस जांच में जुटी…। चमन बहार

दुर्ग।

एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई है. दिल दहला देने वाला मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई नगर कुम्हारी थाना क्षेत्र का है. हत्यारे ने पहले पति पत्नी क़ो मौत के घाट उतारा. उसके बाद दो बच्चों की भी बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

भिलाई नगर कुम्हारी थाना अंतर्गत ग्राम कपसदा की घटना है. टंडन बाडी में पति पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर दी गई. घटना बुधवार आधी रात के बाद की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग पुलिस एसपी डॉ अभिषेक पल्लव मौके पर पहुंचे है. वहीं डॉग स्क्वाड टीम के अलावा पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच है. ग्राम कपसदा अकोला रोड पुनाराम टंडन की बाड़ी में पिछले 12 वर्ष से भोलानाथ यादव पिता राजभो यादव उम्र 34 वर्ष सकिन ग्राम देरगा सिंधी कला जिला बालंगीर ओड़ीसा हाल पूना राम टंडन बड़ी कस्पदा, पत्नी नैला यादव पति भोलानाथ यादव उम्र 30 वर्ष , लड़का परमद यादव पिता भोलानाथ यादव उम्र 12 वर्ष, लड़की मुक्ता यादव पिता भोलानाथ यादव उम्र 07 वर्ष के साथ बाड़ी में अपने परिवार के साथ रहकर काम करता था. जिसकी 28/9/2022 29/9/2022 की दरमियानी रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई है।‌

error: Content is protected !!