अमेज़न से ऑर्डर किया माउथवॉश, कंपनी ने डिलीवर कर दिया स्मार्टफ़ोन
कोरोना काल में जरूरी सामनों के लिए लोगों की ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटों पर निर्भरता बढ़ गई है क्योंकि लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं. ऐसे ही मुंबई के एक शख्स ने ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजॉन पर माउथवॉश ऑर्डर किया. जब सामान की डिलीवरी हुई तो डब्बा देखकर उनके होश उड़ गए क्योंकि उसमें माउथ वॉश की जगह रेडमी का एक ब्रैंड न्यू स्मार्टफोन था. इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अमेजॉन कंपनी को दी.
दरअसल एक ट्रैवल लगेज कंपनी के सह-संस्थापक लोकेश डागा ने बताया कि उन्होंने सिर्फ माउथवॉश ऑर्डर किया था लेकिन अमेजॉन इंडिया ने उन्हें एक स्मार्टफोन भेज दिया. लोकेश डागा ने कहा कि डिलीवर किए गए आइटम पर पैकेज लेबल उनके नाम पर था लेकिन चालान किसी और के नाम पर था.
बता दें कि लोकेश डागा बैग और एक्सेसरीज के निर्माता, नैशर माइल्स के सह-संस्थापक हैं. माउथवॉश की जगह मोबाइल मिलने पर उन्होंने ट्वीट कर अमेजॉन इंडिया को इसकी जानकारी दी. अब उनके इस ट्वीट पर कई दिलचस्प प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.