शोक : अभिनेता सतीश कौशिक का निधन….67 साल की उम्र में निधन… अनुपम खेर ने ट्वीट कर लिखी यह बात…। चमन बहार
Mourning: Death of actor Satish Kaushik….Died at the age of 67…Anupam Kher wrote this by tweeting…. Chaman Bahar
मुम्बई।
अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह 7 मार्च को होली मिलन समारोह मे शामिल हुए थे उनकी अंतिम पोस्ट सोशल मीडिया पर अपलोड है जिसमें होली खेलते नजर आ रहे है।
उनके करीबी मित्र अनुपम खेर ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट किया, जानता हूं ‘मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!’पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम! ओम् शांति!