मोदी वाला पैसा : अब रुके किसानों का पैसा इस तरह से आएगा खातो मे… इस लिंक से करें यह काम… जाने लैन शीडिंग कहां कराये…। चमन बहार
Modi Wala Paisa: Now the money of the stopped farmers will come in this way in the account… do this work with this link… know where to get the lan shedding done
अब देश के किसानों के पीएम किसान योजना का पैसा यानी मोदी वाला पैसा अब इस तरह से आयेगा । कई लाखों किसानों का पैसा अभी तक आधार लिंक जैसे कई कारणों से पैसा नही आ रहा तो बैंक IFSC कोड बदल जाने के कारण पैसा नही आ रहा है जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है । रुके पैसा के लिए किसानों को लैन शीडिंग REIAO , आनलाईन सेंटर, और वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जा कर करा सकते जिसके बाद ही रुके किसानों का पैसा खातों में आ सकता है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि यदि आपके खाते में अंतरित नहीं हुई या पहले राशि सुचारू रूप से अंतरित होती रही हो और अभी अभी अंतरित नहीं हुई है । तो जल्द ही आपको यह कार्य कर लेना चाहिए । ज्ञात हो कि भारत सरकार द्वारा PM किसान सम्मान निधि के पात्र अपात्र लाभार्थियों की छँटनी की जा रही है । जिसके लिए KYC किया जा रहा था , उसके बाद से राशि आने में समस्या उत्पन्न हुई है । ऐसे सभी किसानों को लैंड आधार सीडिंग कराने हेतु अपने ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी या संबंधित कृषि विभाग में संपर्क करना चाहिए । चॉइस सेंटर इसी कार्य के लिए 200 रु से 500 रु तक की राशि किसानों से वसूल रहें हैं । और किसान जानकारी के अभाव में देने को भी तैयार हो जाते हैं ।