CG NEWS: बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में पहुंचे मंत्री कवासी लखमा….. जानी हाल -चाल… कही यह बात…. । चमन बहार

बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद की जाएगी – कवासी लखमा

बीजापुर । प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य एवं आबकारी मंत्री तथा बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा बीजापुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र तारलागुड़ा के एक दिवसीय प्रवास के दौरान बाढ़ पीड़ितों से रुबरु हुए।प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल ने लगातार मुझसे फोन के माध्यम से संपर्क कर बाढ़ की स्थिति की जानकारी लेते रहे और पीड़ित परिवार का ध्यान रखते हुए मुझे तारलागुड़ा भेजा ताकि मै वास्तविक स्थिति से मुख्यमंत्री जी को अवगत करा सकू।

तारलागुड़ा की स्थिति से मै विधायक और कलेक्टर से लगातार संपर्क किया और राहत और बचाव के लिए आवश्यक दिशानिर्देश भी दिया।इस अवसर मंत्री श्री लखमा ने ग्रामीणो को सुरक्षित स्थान पर रहने एवं बाढ़ के पानी कम होने पर क्षतिग्रस्त संपत्ति, घर,मकान, पशुधन, फसल की मूल्यांकन करने के निर्देश दिए।

वहीं राशन खाद्यान्न, मच्छरदानी वितरण करने स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक उपचार के निर्देश दिए ग्रामीणों ने मंत्री जी अवगत कराते हुए कहा कि नदी किनारे होने के कारण बाढ़ मे समस्या बनी रहती है तारलागुड़ा ,अटूकपल्ली,रामपेंटा,कांडला सहित प्रभावित क्षेत्रों के लिए पुनर्वास हेतु सर्वे करने के निर्देश दिए वहीं ग्रामीणों की अन्य समस्याओं से अवगत होकर निराकरण के लिए आश्वस्त किया।

तारलागुड़ा के पोटाकेबिन मे बच्चों से बाढ़ की स्थिति, भोजन एवं पढ़ाई के बारे में जानकारी लेते हुए अच्छे से पढाई करके बड़े अफसर बनने के लिए प्रोत्साहित किया।क्षेत्र की जनता को तकलीफ मे देखकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने आए मंत्री श्री लखमा का क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!