BREAKING -भेंट-मुलाकात : CM भूपेश ने ग्रामीण की बात सुनी… तहसीलदार को किया तत्काल निलंबित …. यह था पूरा मामला…। चमन बहार
Meeting: CM Bhupesh listened to the villagers… Tehsildar was immediately suspended…. This was the whole matter…. Chaman Bahar
महासमुंद।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए बसना-विधानसभा पहुंचे। ग्राम पिरदा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान तालाब का गलत बंटवारा करने वाले तहसीलदार की शिकायत आने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिथौरा के तहसीलदार लीलाधर कंवर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोगों के बीच पहुंचे और उनके समस्याओं से जुड़े आवेदन स्वयं लिए। रतनी बाई ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसका राशन कार्ड नहीं है, बेटों के नाम से है, लेकिन मेरा नहीं बना है, दो-तीन माह से आवेदन दिया है।
इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल राशन कार्ड बनवाने के निर्देश कलेक्टर को दिए। ललित प्रधान ने बताया कि 2 लाख 73 हजार का कर्ज है, भूमि विकास बैंक को 8 लाख का कर्ज पटा चुका हूं। उनकी बात सुनकर मुख्यमंत्री बोले- भूमि विकास से लोन लिया है, इस बारे में वन टाइम सैटलमेंट का नियम बनाएं। इस बारे में अधिकारियों से चर्चा करेंगे। ललित प्रधान द्वारा ऋण संबंधित मुद्दा रखने पर मुख्यमंत्री ने भूमि विकास बैंक से लिए गए ऋण के संबंध में जल्द निराकरण के लिए उन्हें आश्वस्त किया।