भेंट-मुलाकात : CM भूपेश बघेल कल कसडोल विधानसभा पहुंचेंगे… यहां आयोजित होगी भेंट -मुलाकात कार्यक्रम….। चमन बहार

Meet-meet: CM Bhupesh Baghel will reach Kasdol Assembly tomorrow… Meet-meet program will be organized here…. Chaman Bahar

बलौदाबाजार।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 22 दिसम्बर को ग्राम ओड़ान आएंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार बघेल रायपुर के पुलिस परेड मैदान से सवेरे 11.40 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 12.10 बजे हाई स्कूल मैदान ग्राम ओड़ान पलारी पहुंचेंगे। बघेल यहां आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 1.30 बजे हेलीपेड से नया पुलिस लाईन खम्हारडीह लाहोद के लिए प्रस्थान करेंगें।

ग्राम लाहोद में 2.45 बजे से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम शामिल होंगें। इसके उपरांत 4.20 बजे को कसडोल के लिए प्रस्थान करेंगें। 4.30 बजे कसडोल नगर में साहू समाज द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होगें। शाम 6 बजे से लेकर 8 बजे तक विभिन्न प्रतिनिधि मंडलो से मुलाकात करेंगें। रात 8 बजे सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगें।

ये रहा पुरा कार्यक्रम का लिस्ट…

error: Content is protected !!