राज्य शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में महतारी वंदन योजना 1 मार्च 2024 से लागू कर दी गई है। जिसमें बलौदाबाजार-भाटापारा जिले अंतर्गत 331056 महिलाएं पंजीकृत है। उक्त पात्र हितग्राहियों के खाते में एक-एक हजार रूपये राशि अंतरित की गई है।
जिले में लगभग 7634 हितग्राहियों के खाता क्रमांक त्रुटि सुधार किया गया है। जिनकी भुगतान की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। पात्र हितग्राही अपने पंजीकृत मोबाईल नम्बर, आधार नम्बर एवं लाभार्थी नम्बर डालकर शासन द्वारा जारी की गई वेबसाइट एचटीटीपीएस डबल स्लेस महतारीवंदन डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओव्ही डॉट इन स्लेस बेनिफीसरी डेश एप्पलीकेशन डेश स्टेटस http://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status के माध्यम से भुगतान की स्थिति देख सकते है। भुगतान की स्थिति खाता, आधार कार्ड या अन्य कारणों से लंबित है तो संबंधित हितग्राही कारण सहित आवेदन कर आंगनबाड़ी केन्द्र में सुधार करवा सकते है।
जशपुर ।️ आपसी विवाद में गमछा कपड़े से अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर फरार रहने वाले आरोपी नीरज पायलेट उर्फ मुंडरा को थाना पत्थलगांव की पुलिस ने ग्राम छतरपुर (झारखंड) से गिरफ्तार किया गया है।️ थाना पत्
Vande Bharat train will run from Bilaspur to Nagpur… Approval from Railway Board बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन को एक वंदे भारत ट्रेन मिल गई है। इसके साथ रूट भी तय हो गया। यह ट्रेन बिलास
दिनेश देवांगन. रायपुर। शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में बड़ी कार्रवाई हुई है। राज्य सरकार ने तीन संयुक्त संचालक सहित 10 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें बलौदाबाजार जिले के जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्