महाराजी पुल पर्यटकों के लिए बन रही आकर्षक केंद्र…नवनिर्मित पुल की आसपास के वातावरण में दिख रही मनोरम दृश्य….गिरौदपुरी को सोनाखान से जोड़ने वाली महाराजी पुल बन रहा आकर्षण का केंद्र….
बलौदाबाजार।
बलौदाबाजार जिले का कसडोल तहसील जो कि वन से घिरा हुआ है, यहॉं के ज्यादातर भू-भाग वनाच्छादित हैं, जहां एक ओर बारनावापारा इसकी सुंदरता को सुशोभित करता है, जिसमें तेंदुआ, भालु, वनभैंसा, जंगली सुअर, हाथी तथा हिरण और मोर बहुतायत संख्या में विचरण करते हैं वहीं दुसरी ओर सोनाखान के जंगलों में शहीद वीर नारायण सिंह का इतिहास आज भी जीवंत है और छाता पहाड़ में गुरु घासीदास की तपोभूमि जो आज भी उर्जावान है ।
इसी वनप्रदेश के मध्य से बहती हुई जोंक नदी में महाराजी के निकट सोनाखान और गिरौदपुरी को जोड़ते हुए नये पुल का उद्घाटन 10 दिसंबर 2021 को किया गया है तब से यह पर्यटकों को ध्यान आकर्षित कर रही है, पुल के कारण सोनाखान और गिरौदपुरी की दूरी तो कम हुई है, और साथ ही साथ पर्यटकों के लिए नया आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है, यहां से दोनों ओर देखने पर जोंक नदी के इर्द-गिर्द के घने जंगल पत्थर और पानी सब क मन मोह रही है।
गौरतलब है कि यहां पुल बनने से पहले ही पिकनिक स्पॉट रही है लेकिन पुल बनने से इसके सुंदरता और वृद्धि हुई है जिससे पर्यटकों कि संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है,यहां पुल के पास जो वातावरण है यह दृश्य मनोरम है। वन विभाग द्वारा यहां डस्टबिन उपलब्ध करनी चाहिए लेकिन यहांं नहीं है जिसके कारण लोग नदी की पानी में ही पालिथिन जैसी खराब चीजों को फेंक रहे हैं जिसके कारण पुल और नदी व आसपास के वातावरण पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। यह लााखों रुपयों कि लगत से बनी पुल पर शरारती तत्वों द्वारा नाम लिखकर तथा गुटका खा कर घूक दे रहे हैं जिसके चलते पुल की सुंदरता कम होती नजर आ रही है।
चमनबहार http://chamanbahar.in सम्पादक दिनेश देवांगन ने यहां कि जायजा की तो वातावरण काफी अच्छी है यहां लोग पिकनिक मनाने आते हैं लेकिन जो सुविधा विभाग द्वारा दी जानी चाहिए वह नही मिल रही है लेकिन यहां वन विभाग के अधिकारियों को इस आसपास जगह को और अच्छी तरह बना के लोगों अच्छा को ब्यवस्था दी जाये जिसके बदले लोगों से विभाग को पैसा लेना चाहिए जिससे राजस्व की आय भी बढ़ेगी और लोगों कि संख्या के साथ उत्सव भी बढ़ेगी। यहां की जोंक नदी पर जो एनीकेट बनी है जिसके चलते पानी साफ नजर आ रही है।
(कंटेंट: दिनेश देवांगन)
(फोटो: हेमंत साहू फिंगेश्वर)