मड़कड़ा : विधिक साक्षरता शिविर मे कसडोल न्यायाधीश एच.के. रात्रे ने दी कानूनी जानकारी… मड़कड़ा प्राचार्य ने किया आभार व्यक्त…। चमन बहार

कसडोल ।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़कड़ा में दिनांक 13.01.2024 को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे व्यवहार न्यायालय कसडोल के व्यवहार न्यायधीश एच.के. रात्रे के द्वारा छात्र छात्राओं को घरेलू हिंसा,यौन उत्पीड़न,दहेज प्रथा,बाल श्रम जीवन रक्षा, मोटरयान के संबंध में कानूनी जानकारी दी गई।

इस शिविर में संस्था के प्राचार्य नन्दलाल देवांगन, कार्तिकेश्वर कैवर्त्य, अरूण यादव , हेमकिरण पाठक, पूरन लाल देवांगन, गिरजाशंकर वर्मा, बुद्धेश्वर साहू, मीना साहू , गंगोत्री यादव व्याख्याता एवम् शिक्षिकगण उपस्थित रहे। प्राचार्य नंदलाल देवांगन ने न्यायधीश कसडोल का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!