CG- जोंक नदी पुल पर 1 की मौत : कैप्सुल वाहन के चपेट में आने से कटगी जोंक नदी पुल पर 1 व्यक्ति की मौत…. पुल पर वाहनों की लगी लम्बी कतार… आवागमन बाधित….। चमन बहार

कटगी।

जोंक दिन पुल पर एक व्यक्ति की मौत हो गई है कैप्सुल वाहन की चपेट में आने से लुना बाईक में चल रहे व्यक्ति कि मौत हो गई जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा चक्काजाम किया जा रहा है। मृतक व्यक्ति कटगी ग्राम के गुरु घासीदास मुहल्ला के निवासी हैं । वही खबर लिखते वक्त चक्काजाम लगा रहा । यहां की पुल में सैकड़ों गढ्ढे हो गई है ।

यह विभाग की लापरवाही का नतीजा है वहीं जोंक नदी पुल की साफ- सफाई नहीं होने कारण जगह-जगह से रेलिंग पुट गई है यह पुल करीब 40 साल पुराना है जिसके कारण बीच -बीच में रेलिंग टुट कर गिरते रहता है यहां कई बड़े -बड़े नेता ,अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है फिर भी किसी पर कोई एक्शन देखने को नहीं मिल रहा है रायपुर की सड़कों को दिवाली से पहले रिपेयर करने के लिए करीब 500 करोड़ लगेगी लेकिन जोंक नदी पुल की रिपेयरिंग के लिए कुछ नहीं ….

यह जोंक नदी पुल में आय दिन किसी ना किसी व्यक्ति की जान जा रही है लेकिन शासन -प्रशासन का थोड़ा सा भी ध्यान नहीं जा रहा है। कुछ महीनों पहले ट्रैक्टर समेत युवक की मौत हो गई थी जिसके वजह से रेलिंग टुट गई है लेकिन महीनों बाद भी विभाग द्वारा किसी प्रकार का रिपेयर नहीं किया गया है ऐसा कई जगहों से रेलिंग टुटी पड़ी है।

error: Content is protected !!