CG: व्याख्याता ने की 77 लाख की भ्रष्टाचार…. व्याख्याता पर FIR दर्ज…DEO ने थाने मे दर्ज कराई रिपोर्ट… हुई सस्पेंड की कार्रवाई… निलंबन आदेश जारी… जाने पुरा मामला…। चमन बहार

Lecturer did corruption of 77 lakhs….FIR registered on lecturer…DEO lodged report in police station…suspended action taken…

बिलासपुर ।

व्याख्याता को गबन के मामले में डीपीआई ने सस्पेंड कर दिया है। व्याख्याता पीएल कुर्रे पर आरोप था कि 22 अलग-अलग देयकों में एरियर्स की कुल 77 लाख की राशि निकाली गयी और बिलासपुर के बचत खाता और जीपीएफ खाता में जमा कराया गया। इस मामले में डीपीआई ने व्याख्याता को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं इस मामले में बिल्हा थाने में व्याख्याता सहित 2 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब दर्ज शिकायत के आधार पर मामले की जांच करेगी।  

गबन का ये पूरा मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बेलतरा का है। व्याख्याता ने पूरी दबंगई से 22 बार में अलग-अलग ट्रांजेक्शन से 77 लाख रुपये का गबन किया।

error: Content is protected !!