अंबेडकर जयंती पर व्याख्यानमाला एवं सूर्यांश प्रतियोगी परीक्षा महोत्सव सूर्यांश प्रांगण में14 को….व्याख्यानमाला के साथ PSC पैटर्न पर होगा सामान्य ज्ञान परीक्षा… प्रथम पुरस्कार 11000 रुपए व द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपए….
जांजगीर। बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर व्याख्यानमाला एवं सूर्यांश प्रतियोगी परीक्षा महोत्सव का आयोजन सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति” द्वारा 14 अप्रैल को सूर्यांश विद्यापीठ, सूर्यांश प्रांगण सिवनी में किया गया है। परीक्षा में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के लिए पी.एस. सी. पैटर्न पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें मैथ्स, रिजिनिंग, साइंस, करेंट अफेयर्स, अर्थ शास्त्र, संविधान, इतिहास, जियोग्राफी, प्रौद्योगिकी, खगोल शास्त्र, उपग्रह कार्यक्रम, पुरातत्व व धार्मिक महत्व, खेल, राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय घटना क्रम, विविध आदि विषयों पर आधारित प्रश्नों का समावेश रहेगा।
प्रातः 10 बजे से आयोजित पी.एस. सी. पैटर्न पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार 11000 रूपये, गिफ्ट, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो, द्वितीय पुरस्कार 2100 रूपये, गिफ्ट, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो एवं तृतीय पुरस्कार गिफ्ट, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया जाएगा।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा के समन्वयक हरदेव टंडन ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए आवश्यक सामग्री जैसे पेन, पेंसिल, तख्ती आदि की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। उन्हें केवल प्रश्न पत्र एवं ओ.एम.आर. शीट समिति द्वारा परीक्षा स्थल पर उपलब्ध कराया जाएगा।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने बताया कि 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर व्याख्यानमाला का आयोजन 9 बजे से किया गया है। सामान्य ज्ञान परीक्षा 10 बजे से एवं भोजन अवकाश के पश्चात प्रतिभा सम्मान व युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है।