CG: ‘कुरदार हिल इको रिसॉर्ट ‘ घूमने की शानदार जगह….साल के जंगलों के बीच बनी…ठंड मे वन्य प्राणी मोह रहे है मन…। चमन बहार
Kurdar Hill Eco Resort is a wonderful place to visit….built in the midst of sal forests…wild animals are fascinating in the cold…. Chaman Bahar
बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड द्वारा बिलासपुर से 65 किमी दूर कुरदार गांव में निर्मित ‘कुरदार हिल इको रिसॉर्ट’ साल के जंगलों के बीच लक्ज़री सुविधाओं के साथ विकसित किया गया है। रिसॉर्ट के अंदर आधुनिक सुविधाएं हैं और बाहर यह चारों ओर से प्राकृतिक आभूषणों से अलंकृत है।’कुरदार हिल इको रिसॉर्ट’ के नज़दीक ही अचानकमार टाइगर रिज़र्व है, जो सर्दी के दिनों में वन्य प्राणियों को प्राकृतिक आवास में विचरते देखने का मनमोहक स्थान है।भारत सरकार के स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत विकसित यह रिसॉर्ट सर्दियों में छत्तीसगढ़ की खूबसूरती को करीब से देखने का बेहतरीन स्थान है।
नीचे लिंक और फोन नंबर के माध्यम से बुक कर सकते हैं कुरदार हिल इको रिसॉर्ट में अपना कॉटेज-https://www.chhattisgarhtourism.in/book_online/ or Call 1800 102 6415 ।