CG: आदतन अपराधियों की तलाश में कोरबा पुलिस….FIR के बाद से मुंह छिपाते फिर रहे है बदमाश… बदमाशों के एमपी नगर के अड्डे पर भी प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई….। चमन बहार

Korba police searching for habitual criminals, scoundrels are hiding their faces after the FIR… Administration took big action even at MP Nagar base of scoundrels….

कोरबा ।

शराबखोरी कर आतंक का पर्याय बन रहे एमपी नगर के बदमाश इन दिनों अपना मुंह छिपाते घूम रहे है। कोरबा पुलिस गैर जमानतीय धाराओ के इन आरोपियों की तलाश में घूम रही है। दरअसल एमपी नगर निवासी पिंटू यादव, एसपी सिंह, शैलेश झा और बंटी सरदार आये दिन शराब के नशे में लोगो से मारपीट किया करते थे जिस पर कार्रवाई के अभाव में इनके हौसले बुलंद हो रहे थे।

बीते दिनों एक ऐसे ही मारपीट के मामले में पुलिस ने इन चारों समेत 15 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानतीय धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। जिसके बाद ये लोग भागते फिर रहे है। इधर बताया जा रहा है कि भागने से पहले कुछ स्थानीय युवाओं ने जमकर सबक सिखाया जिसके बाद से ही इनके हौसले पस्त हुए और ये लोग रातो रात ही भागने में ही अपनी भलाई समझे।

इधर कोरबा जिला प्रशासन ने इनके अड्डेबाजी के जगह पर भी बड़ी कार्रवाई करते इनके संरक्षण में लगाए गए एमपी नगर गार्डन के सामने स्थापित अवैध ठेलों को हटाने की कार्रवाई की है। प्रशासन व निगम की कार्रवाई से जहां आरोपियों में भय बना हुआ है वहीं जिला एसपी ने इन अपराधियों के हर संभावित ठिकाने पर दबिश के निर्देश दे रखे है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की गर्दन उनके हाथ में होगी।

error: Content is protected !!