जाने अपने राज्य के शहरों का पेट्रोल-डीजल की कीमतें…. पेट्रोल – डीजल की रेट में भारी गिरावट… पढ़ें पूरी खबर….

नई दिल्ली। लगातार कुछ अब से पहले पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी आग लगी थी जिसके बाद पेट्रोल डीजल की कीमत में काफी गिरावट आई है। पेट्रोल – डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आम जनता त्रस्त है, डीजल के बढ़ते दाम की वजह से ट्रांसपोर्टीग पर भी असर पड़ रहा है, जिसकी वजह से आम जनता के जुड़ी चीजों पर भी असर पड़ रहा है , हाल ही में केंद्र सरकार ने इस पर राहत देते हुए एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी, अब तेल कंपनियों ने पेट्रोल – डीजल के नए रेट्स जारी कर दिए हैं ।

राष्ट्रीय स्तर पर आज लगातार पांचवें दिन Petrol और डीजल की कीमतें स्थिर हैं, केंद्र सरकार द्वारा ने अब देश के अलग अलग राज्यों में तेल पर लगने वाले वी ए टी को भी कम किया जा रहा है , जिससे आम लोगों को राहत मिल रही है।

महानगर पेट्रोल/ रुपए प्रति लीटर/ डीजल रुपए /प्रति लीटर

मुम्बई 109.98 / 94.14

नई दिल्ली 103.97 / 86.67

चेन्नई 101.40 / 91.43

कोलकाता 104.67 / 89.79

रायपुर 101.91 / 93.80

सभी महानगरों और राजधानी में सबसे सस्ता डीजल ….

देश में सबसे सस्ता पेट्रोल चेन्नई में तो , वहीं डीजल सबसे सस्ता दिल्ली में मिल रहा है, वहीं , मुंबई में पेट्रोल – डीजल सबसे ज्यादा महंगा बिक रहा है, केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल – डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद अब देश के अलग अलग राज्यों में भी वी ए टी घटाया जा रहा है। हालांकि , दिल्ली सरकार ने पेट्रोल- डीजल के वैट में फिलहाल कोई कटौती नहीं की है ।

सबसे महंगा पेट्रोल – डीजल वाला शहर अगर देश में सबसे महंगे पेट्रोल – डीजल वाले राज्य को देखें तो राजस्थान अब पूरे भारत में सबसे महंगा पेट्रोल – डीजल बेचने वाला प्रदेश है, राजस्थान के श्री गंगानगर में एक लीटर पेट्रोल 116.00 रुपए में मिल रहा है और डीजल 100.21 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है . इसके बाद इसी राज्य के दूसरे शहर हनुमानगढ़ में पेट्रोल 115.21 प्रति लीटर और डीजल 99.49 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है ।

कहां मिल रही है इन दिनों सबसे सस्ता पेट्रोल ?

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि देश में एक शहर ऐसा भी है जहां श्री गंगानगर के मुकाबले पेट्रोल 33.38 रुपए और 23.40 रुपए डीजल सस्ता मिल रहा है, पोर्ट ब्लेयर जो भारत के अंडमान द्वीप पर है में इस समय डीजल का भाव 80.96 रुपए और Petrol की कीमत 87.10 रुपए प्रति लीटर है, यानी यहां इस समय सबसे सस्ता तेल मिल रहा है, आपको बता दें कि ये कीमतें केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद हैं ।

error: Content is protected !!