KGF-2:इस दिन रिलीज होने वाली है KGF CHAPTER-2 फिल्म…. पढ़ें पूरी खबर….

मुम्बई।केजीएफ चैप्टर-2 के मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर को जारी करने की तारीख का ऐलान किया है सोशल मीडिया पर साझा करते हुए डायरेक्टर प्रशांत नील ने पोस्ट कर लिखा है कि तुफान से पहले हमेशा एक गड़गड़ाहट होती है। केजीएफ चैप्टर-2 का ट्रेलर 27 मार्च को शाम 6:40 पर आएगा ।

। इसी के साथ मेकर्स ने इस फिल्म का एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें उनका दमदार लोग देखने को मिल रहा है। इससे पहले केजीएफ चैप्टर -2 फिल्म की डेट का ऐलान किया गया था, जिसमें बताया कि यह इन 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी और इस फिल्म का पोस्टर भी केजीएफ स्टार यश के बर्थडे पर जारी हुआ था।

error: Content is protected !!