कटगी : अनियंत्रित कैप्सूल वाहन पलटा… बीच सड़क में पलट गई वाहन… राहगीरों को हो रही आवागमन में परेशानी…। चमन बहार

Katgi: Uncontrolled capsule vehicle overturned… Vehicle overturned in the middle of the road… Passengers were having trouble in traffic…. Chaman

कटगी।

कटगी के ग्राम पंचायत कार्यालय के पास अनियंत्रित कैप्सूल वाहन पलट गई जिसे कोई जानमाल की हानि नहीं हुई। यह घटना करीब दोपहर 2 बजे की है। कैप्सूल क्रमांक सीजी 22 एम 4421 के चालक गनेश कैवर्त निवासी पिसीद थाना कसडोल ने बताया कि बाइक चालक ने मेरे वाहन के बगल तीन युवकों बाईक में चल रहा थे और गाली- गलौज कर रहा थे जितने मे सामने से भी वाहन आ रही थी जिसे बचाने के चक्कर मेरी कैप्सूल वाहन पलट गई है।

कैप्सूल वाहन एनएच 130बी की बीच सड़क पर पलट गई है खबर लिखते वक्त वाहन को घटना स्थल से नही हटाया गया था जिसके चलते राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ा रहा था।

error: Content is protected !!