कटगी : कटगी में जुटी हजारों की भीड़… छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता किशन सेन की कार्यक्रम देखने पहुंचे हजारों की भीड़… मुख्य अतिथि गोरेलाल साहू ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ…। चमन बहार

दिनेश देवांगन.

कटगी।

हर साल कि तरह इस साल भी गणेश उत्सव में श्री राम सेना समिति के द्वारा छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता किशन सेन व अभिनेत्री पुनम साहू की अर्पण कार्यक्रम हुआ। जिसमें कटगी के देवांगन धर्मशाला के पास 5 हजार से भी अधिक संख्या मे लोग जुटे थे , कार्यक्रम का आनंद लोगों ने खुब उठाया वही यह कार्यक्रम रात करीब 12 बजे से शुरू हुआ जो कि कार्यक्रम 4 बजे तक समाप्त हुआ लेकिन रात होने के बावजूद लोगों की संख्या बढ़ती रही।

इस कार्यक्रम देखने लोग 50-60 किलोमीटर से अधिक की दूरी से कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभापति जिला पंचायत बलौदाबाजार गोरेलाल साहू ने फीता काटकर शुभारंभ किया, जिसके बाद कांग्रेस सरकार की योजनाओं के बारे में बताया और इस बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाने की लोगों से अपील की। मंच संचालक मेलाराम यादव व प्रहलाद देवांगन, दिलीप देवांगन, राजेश थवाईत,तेरस देवांगन, संजू जायसवाल , संजय, योगेश राकेश, जनी राम साहू,ननकी साहू, मुन्ना साहू, समेत कई लोग मौजूद रहे ‌।

श्री राम सेना समिति के द्वारा यह कार्यक्रम कराया गया था जिसमे भागवत थवाईत व सुशांत छोटू थवाईत का विशेष सहयोग रहा।‌

error: Content is protected !!