कटगी। जोंक इस साल पहली बार उफान पर है लगातार तीन दिन से बारिश होने से जोंक नदी लबालब की स्थिति में है अभी निरंतर बारिश हो रही है हालांकि बीच-बीच में रुक-रुककर बारिश हो रही है।कटगी के साप्ताहिक बाजार डुब चुकी है बाजार पारा में पानी घुस चुका है जिसे देखने लगातार लोग पहुंच रहे हैं वही पचरी पारा घाट, हीरा चौक घाट, रपटा घाट , समेत सभी घाट जलमग्न हो चुका हैं। नदी के बहाव में जंगली लकड़ियां आ रही है जिसे कई लोग पकड़ कर इक्कठा कर रहे हैं वही कई ऐसे भी लोग है जो हर साल की तरह इस साल भी जोंक नदी पुल से खुदकर लकड़ियां इकट्ठा कर रहे हैं ।
शिवरीनारायण पुल की स्थिति सामान्य…
शिवरीनारायण पुल की स्थिति अभी सामान्य है अभी पुल डुबने की स्थिति में नही है क्योंकि पुल से करीब 5-7 फीट नीचे पानी चल रही है इसी कारण अभी स्थिति ठीक है, लेकिन महानदी अपनी रौद्र रूप धरण कर रही है लगातार बारिश होने से बढ़ा की स्थिति भी बन सकती है जिससे क्षेत्र के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है।
धमतरी। इस एक बार फिर से सभी 14 गेट खोले गए, झमाझम बारिश से गंगरेल बांध में पानी खतरे के निशान तक पहुंच गया है, स्थिति को देखते हुए गंगरेल बांध के सभी 14 गेट खोल दिए गए हैं, एक लाख क्यूसेक पानी महानदी
बलौदाबाजार। इन दिनों जंगल को छोड़कर हिरन की झुंड ग्रामीण इलाकों में घूम रही है यह मामला कसडोल ब्लॉक के अंतर्गत सर्वा ,भदरा की है ऐसा लगता है कि भटक कर ग्रामीण क्षेत्र में आ गए हैं जो क्षेत्र के खेतों
School timings changed… School will operate in two shifts…. School will open from this time onwards…. Chaman कोरबा। कलेक्टर संजीव झा ने स्कूली बच्चों के ठण्ड से बचाव के लिए छात्र हित