कटगी : स्प्रेयर पाकर किसानों के चहरे खिले…. ग्राम के 125 किसानों को मिला योजना का लाभ…. पढ़े…। चमन बहार

Katgi: The faces of the farmers blossomed after getting the sprayer…. 125 farmers of the village got the benefit of the scheme…. Read

कटगी।

जिला खनिज न्यास निधि योजनांतर्गत बैटरी कम हैंड आपरेटेड नेक सेप स्प्रेयर बांटा गया जिसमें ग्राम पंचायत कटगी के 125 किसान लाभान्वित हुए जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री योगेन्द्र विमल देवांगन ने बताया कि ग्राम पंचायत कटगी के 125 किसानों को कृषि विभाग द्वारा योजनान्तर्गत स्प्रेयर बांटा गया जिसमें ग्राम के किसान , पंच व ग्राम सेवक सभी उपस्थित हुए स्प्रेयर पा कर किसानों के चहरे में मुस्कान आ गयी क्योंकि योजना का सीधा लाभ किसानों तक पहुंच पा रहा है।

error: Content is protected !!