कटगी : आदर्श ग्राम पंचायत कटगी की टूटी नाली का मरम्मत नही… लोगों की परेशानी बढ़ी… टैक्स के नाम पर हजारों-लाखों रुपए की वसुली,लेकिन फिर भी नाली की मरम्मत नही…!। चमन बहार MEDIA 24X7
आदर्श ग्राम पंचायत कटगी का एक आदर्श ग्राम पंचायत होने की तस्वीर सामने आ रही है यह तस्वीर बाजार पारा की है यहां कि नाली जो महीनों पूर्व टूट गई है, जिससे ग्राम और क्षेत्र के लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा है क्योंकि इस रास्ते से गांव मे प्रत्येक मंगलवार को क्षेत्र का सबसे बड़ा सब्जी बाजार लगता है, साथ इस रास्ते से उपस्वास्थ्य केंद्र, शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला और प्राइवेट स्कूलों का एकमात्र रास्ता है यहां प्रतिदिन किसी ना किसी गर्भवती महिलाओं का आना-जाना लगा रहता है जिनके कारण इस टूटी नाली से पार करना मजबूरी साबित हो रहा है। पालक अपने बच्चे को इसी रास्ते से स्कूल छोड़ने रोज जाते हैं पालकों को भी इस दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है।
आदर्श ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधी का इस बात पर ध्यान ही नहीं…
आपको बता दें कि यह नाली महीनों पहले से टूट गई है लेकिन इस आदर्श पंचायत के सरपंच, सचिव और पंचों को जरा भी विकास कार्य पर ध्यान नही है, ना ही गांव के नालियों का साफ-सफाई कराया जा रहा है ,गाली की नालियों से बदबूदार पानी निरंतर निकलते रहता है जिसके बाद भी आदर्श पंचायत इस पर ध्यान देना से बच रहे है!
साफ-सफाई के नाम पर पंचायत द्वारा सफाई कर (टैक्स) के रुप में हजारों -लाखों रुपए की वसुली करती है लेकिन ना तो नालियों की सफाई हो पाती है ना गलियों की यही आदर्श ग्राम पंचायत कटगी की खासियत नजर आती है ।
कुछ दिन पूर्व पंचायत में मकान टैक्स, प्रकाश कर ,सफाई कर इस सभी के लिए पैसा वसूल किया गया और वसुली का सिस्टम इस तरह था कि पहले अपने मकान टैक्स का भूगतान करना पड़ेगा, उसके बाद ही आपको नवीनीकरण राशनकार्ड प्रदान की जायेगी, इस सिस्टम में लोगों ने मकान टैक्स का भूगतान भी किया है लेकिन आदर्श ग्राम पंचायत का विकास कार्य ठप नजर आ रहा है और आदर्श ग्राम के लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा हैं।
इस पर ग्रामीण रोहित यादव ने कहा कि “ मैं रोज इस रास्ते से मेरे बच्चों को स्कूल छोड़ने जाता हूं पंचायत को इस नाली को जल्दी से जल्दी बनवाना चाहिए इससे हमें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है ”
मोदी की गारंटी के साथ महतारी वंदन योजना का आज एक और वादा पूरा हुआ-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिनेश देवांगन। कवर्धा, 10 मार्च 2024। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ मे मोदी की गारंटी में शामिल
नारायणपुर।नारायणपुर जिला नक्सल प्रभावित होने के कारण अंदरूनी गांवों के ग्रामीणों को नक्सलियों द्वारा प्रताड़ित करने, गांव से भगाने सहित अन्य प्रकार से परेशान किया जाता हैं। गांवों से निकाले गये इन ग्रा
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिला शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 9 वीं और कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षा हेतु टाइम टेबल जारी कर दिया है। जिसके अनुसार 6 अप्रैल से कक्षा 9 वी व 7 अप्रेल से कक्षा 11 वी की परीक्षा प्र