कटगी : विश्वकर्मा पूजा अर्चना करने पहुंचे गोरेलाल साहू…। चमन बहार

Katgi: Gorelal Sahu arrived to offer Vishwakarma puja. Chaman Bahar
दिनेश देवांगन.
कसडोल/कटगी। रविवार को सभापति जिला पंचायत बलौदाबाजार कसडोल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 44 गोरेलाल साहू अपने सरपंच साथियों समेत श्रद्वालुओं के साथ कटगी में राजमिस्त्री संगठन द्वारा स्थापित विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना करने गये साथ ही कसडोल में भी स्थापित विश्वकर्मा पूजा अर्चना करने पहुंचे थे,गोरेलाल साहू ने क्षेत्र के जनता के लिए कुशल मंगल की विश्वकर्मा भगवान से कामना की हैं।