कटगी : अतिक्रमणकारियों ने बंजर भूमि मे किया अतिक्रमण…सैकड़ो कि संख्या में लोग कर रहे हैं अतिक्रमण…नाले,मैदान तक को नही छोड़ रहे अतिक्रमणकारी…SDM और पटवारी ने कहा…। चमन बहार

कटगी।

आदर्श ग्राम पंचायत कटगी मे इन दिनों नया मामला सामने आ रहा है यहां सैकड़ों लोगों ने शासकीय घास भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर रहे है। जोंक नदी किनारे बसे यह कटगी गांव जो आदर्श ग्राम पंचायत के नाम से जाना जाता है लेकिन इन दिनों सैकड़ों लोगों ने गोठान पहुंच मार्ग और टिकरा मैदान पर अतिक्रमण किया जा रहा यह सिलसिला कुछ हफ़्तों पहले शुरू हुई है जो बात गांव में फैलता गया जिसके बाद अतिक्रमणकारी लोगों कि संख्या बढ़ती जा रही है जिसकी शासन- प्रशासन को इस बात की खबर नही है।

नाले, श्मशान , कब्रिस्तान में भी अतिक्रमण…

अतिक्रमण इतना बढ़ गया है कि नाले के नीचे भूमि को भी अतिक्रमणकारी नही छोड़ रहे है जो कि डुबान इलाका भी कहा जा सकता है इन सभी स्थानों पर अतिक्रमण किया जा रहा है अतिक्रमणकारी चूना, पत्थर,ईट से घेर कर अपना- अपना जगह जताया जा रहा है। अतिक्रमणकारी श्मशान , कब्रिस्तान को भी नही छोड़ रहे है लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है इन अतिक्रमणकारियों को रोकने-टोकने वाले कोई नजर नही आ रहे है।

सरकार की योजना का लाभ इस प्रकार नही मिलेगा…

गंभीर बात यह है जिन इलाकों मे अभी अतिक्रमण किया जा रहा है उसके बाद कटगी मे शासकीय जमीन नही है जो काफी गंभीर बात है। इसके बाद सरकार कि कोई प्रोजेक्ट योजना अंतर्गत आती है तो उनको बनने के लिए जगह ही नही बचेगा। जिसके बाद ग्रामीणों को सरकार की योजना का लाभ नही मिलेगा।

इतनी संख्या में अतिक्रमण क्यों?

अतिक्रमण पहले भी हुई थी लेकिन पहली बार इतनी संख्या में लोग अतिक्रमण कर रहे हैं जो कई अहम सवाल खड़े कर रहे हैं, लोगों कि अब इतनी जमीन की जरुरत क्यों? इतने संख्या मे अतिक्रमण क्यों? क्या है भविष्य कि तैयारियां?

इस प्रकार हटाई जा सकती है अतिक्रमण…

ज्ञात हो कि पंचायत प्रस्ताव मे यह मामला को लाकर अवैध अतिक्रमण को हटाई जा सकती है साथ ही उच्च राजस्व अधिकारियों के आदेश पर भी अतिक्रमण हटाई जा सकती है।

यह हो सकता है अतिक्रमणकारियों का अगला कदम…

अतिक्रमणकारी को लगता है कि आने वाले कुछ महीने मे ही लोकसभा चुनाव है जिसके चलते राजस्व अधिकारी-कर्मचारी की चुनाव ड्यूटी लग जायेगी, इसी बीच आचार संहिता के समय अतिक्रमणकारी द्वारा घेरे गये भूमि पर मकान निर्माण करने की सोच रहे है क्योंकि जितने भी अधिकारी-कर्मचारी है वह चुनाव निर्वाचन मे व्यस्त रहेंगे, इसी मौके के बीच लोग अपना व्यतिगत लाभ लेना चाह रहे है।

सम्राट क्रिकेट क्लब कटगी ने बेनर लगाकर किया निवेदन…

कटगी के क्रिकेट खिलाड़ियों ने निवेदन पूर्वक एक बेनर लगाया है जिसमे लिखा है कि “निवेदन है कि इस मैदान को खेल मैदान के लिए सुरक्षित रखा गया है, कृपया मैदान के अंदर अतिक्रमण ना करें। ” निवेदक सम्राट क्रिकेट क्लब कटगी एवं समस्त खिलाड़ीगण कटगी।

कसडोल SDM भूपेंद्र अग्रवाल ने इस मामले में कहा-

“आपसे जानकारी मिली है तत्काल आज या कल तहसीलदार को भेजा जा रहा है कार्यवाही के लिए, प्रकरण दर्ज किया जायेगा अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया जायेगा अतिक्रमण हटाया जायेगा। ”

कटगी पटवारी संजय पाठक ने कहा –

“जांच प्रतिवेदन बना देता हूं मेरे जानकारी मे अभी आया है ”

error: Content is protected !!