कटगी:बिजली चोरी जोरों पर…शाम होते ही की जा रही हुकिंग… हुकिंग के कारण तार टुटा,बिजली आपूर्ति ठप… बोर्ड के परीक्षार्थियों को हो रही परेशानी… पढ़े बिजली विभाग की कमजोरी…। चमन बहार

दिनेश देवांगन।

कटगी। आदर्श ग्राम पंचायत कटगी मे बिजली चोरी इन दिनों जोरों पर है क्योंकि अब धीरे-धीरे गर्मी बढ़ रही है मार्च का आधा महीना गुजर रहा है इसी के साथ तापमान का पारा भी आगे बढ़ रहा है इसी के साथ कटगी मे तीन बर्फ की फैक्टरी जनवरी -फरवरी महीने से चालू हो गई है जिसके कारण ट्रांसफार्मरों मे लोड बढ़ रही है और इन सब का मुख्य कारण कटगी की बस्ती में शाम 6-7 बजे हुकिंग की जाती है यह घटना हर दिन शाम को देखी जा सकती है हुकिंग करते वक्त भी चिरचिराहट की आवाज भी हल्की सी शार्ट होती है ऐसा कई विद्युत उपभोक्ताओं के द्वारा किया जा रहा है जिसके कारण से गांव मे वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही है वही आज गुरुवार को यह घटना देखने को मिला कि ओवरलोड होने के कारण पुराना बस स्टैंड मे तारों से बीच शार्ट हुई जिनमें तार टुट कर गिर गई है खबर लिखते वक्त पूरा पुराना बस स्टैंड की बिजली आपूर्ति ठप रही ।

चोरो के खिलाफ बिजली विभाग की कार्रवाई नही करना भी बड़ा कारण…

यह बिजली चोरी गांव मे कई सालों से हो रही है लेकिन इस पर विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही किया जा रहा है जिसके कारण दिनों- दिन हुकिंग भी बड़ रही है जिसका खामियाजा गांव के सभी विद्युत उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है ।

बोर्ड परीक्षा और कालेजों की परीक्षा शुरू हो गई है लेकिन गांव में बिजली आपूर्ति ठप…

इन दोनों गांव में स्कूली बच्चे और कॉलेज के विद्यार्थियों की परीक्षा संचालित हो रही है ऐसे में बिजली बंद होना छात्रों के लिए बड़ी समस्या और चुनौतीपूर्ण स्थिति बन रही है कही ना कही यह बिजली विभाग कमजोरी दिख रही है हालांकि बिजली बंद होने के बाद समय पर बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंच जाते है लेकिन उच्च अधिकारियों द्वारा हुकिंग करने वालों पर कार्रवाई नहीं कर रही है।

error: Content is protected !!