कटगी : धुमधाम से मनाया गया दशहरा… जोंक नदी तट पर हुआ दशहरा…. सैकड़ों के संख्या में पहुंचे लोग… लोगों ने रावण बनाने वाले की प्रशंसा…. देखें भीड़ की विडियो….। चमन बहार

कटगी।

आदर्श ग्राम पंचायत कटगी में हर साल की भांति इस साल भी काफी उत्साह के साथ दशहरा मनाया गया । यह साल पिछले सबसे ज्यादा दर्शकों का साल माना जा रहा है सौकडो़- हजारों की संख्या में लोग दशहरा देखने आये थे , पिछले कई सालों से बेहतर रावण इस साल बनाया गया था ।

लोगों ने इस साल के आयोजन को काफी अच्छा आयोजन मान रहे हैं। वही रावण बनाने वाले का भी काफी तारीफ कर रहे हैं यह आयोजन दशहरा का दिन ही करना चाहिए जिससे और अच्छा माहौल बन सके ऐसा लोगों का मानना है निश्चित तौर यह आयोजन दशहरा के दिन ही होना चाहिए जिससे और काफी संख्या में लोग आयेंगे । इस दशहरा में बच्चों के लिए कई प्रकार की झुला भी आई थी जिससे बच्चे झुला कर खुब आनंद ले रहे थे। यह आयोजन भैरव बाबा दशहरा समिति के द्वारा किया जा रहा है। इस दशहरा को देखने काफी दूर गांव से लोग पहुंचे हुए हैं। रावण दहन के बाद ”रात के रानी” कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे संसदीय सचिव व विधायक शकुंतला साहु आयेगे‌ ।

error: Content is protected !!