CG – कटगी : पुर्व सरपंच व कांग्रेस नेता विमल देवांगन की जेसीबी से 50 लीटर डीजल चोरी… लगी थी सीसीटीवी कैमरे…. । चमन बहार

बलौदाबाजार‌।

कटगी ग्राम पंचायत की सरपंच सुनीता विमल देवांगन के JCB से चोरों ने करीब 50 लीटर डीजल गायब कर दिया है । कटगी के पूर्व सरपंच और कांग्रेस के जिला महामंत्री योगेंद्र विमल देवांगन के फॉर्म हाउस के पास रखे जेसीबी से चोरों ने करीब 50 लीटर डीजल गायब कर दिया है । जानकारी के अनुसार विमल देवांगन के फॉर्म हाउस के पास 4 जेसीबी से चोरों ने डीजल चोरी का प्रयास किया । जिसमे सिर्फ 1 जेसीबी का ही ताला तोड़ने में सफल हुए और तकरीबन 50 लीटर डीजल ले उड़े ।

सवाल यहां खड़े होता है कि अगर लगातार चोरी होते रहेगी, तो आखिर आम इंसान या व्यापारी अपने आपको कैसे सुरक्षित महसूस कर पायेगा , सवाल यह भी उठता है कि जब पिछले चोरियों का खुलासा नहीं हो पाया, तो लोगों को विश्वास कैसे होगा कि उनके घर मे हुई चोरी का पता चल पाएगा सवाल तो कई है लेकिन शायद जवाब देने वाला कोई नहीं ?

कुछ महीने पहले कटगी की शासकीय शराब दुकान में करीब 80 हजार रुपए की शराब की चोरी हुई थी, जिसके बाद वहां पुरी स्टाफ को बदल दिया गया था। लेकिन अब सवाल यह खड़ा होता है कि गांव के सरपंच पति के जेसीबी से 50 लीटर डीजल चोरी हो गई, ऐसे मे चोरों का हौसला बुलंद हैं क्योंकि कांग्रेस नेता के यहां ऐसे चोरी होना बड़ी बात है।

वही आपको बता दें की फार्म हाउस में सीसी टीवी कैमरा लगा है अब देखना यह होगा की क्या चोर की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में दिखती है कि नहीं यह बड़ा सवाल है।

जिले में कई चोरी पर कार्रवाई नहीं….

जिले में दो माह में चोरी की 100 से ज्यादा वारदातें बलौदाबाजार जिले में विगत दो माह में ही चोरी की 100 से अधिक घटनाएं घटी है । ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि चोरों के हौसले कितने बुलंद है । चोरों ने सरकारी अधिकारी-कर्मचारी से लेकर आम आदमी, किसान, व्यापारी हर वर्ग को अपना निशाना बनाया है । आपको बताते चले कि एक तरफ चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है दूसरी तरफ पुलिस अवैध शराब के कोचियों को पकड़ने में व्यस्त है । ऐसे में अब देखना होगा कि जिले में कब चोरी की घटना कम होती है ।

error: Content is protected !!