कसडोल‌ : कसडोल में भाजपा और कांग्रेस से ये है प्रत्याशी के दावेदार… दोनों पार्टियों ने अभी तक सामने नही लाये प्रत्याशी के चहरे…क्या है राजनीति ? ये रहा है इतिहास … पढ़ें पूरी खबर…। चमन बहार

दिनेश देवांगन.

कसडोल।

दिनों दिन अब नेताओं की चिन्ता बढ़ती नजर आ रही है क्योंकि विधानसभा चुनाव महीने भर भी नहीं बची है लगातार राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही है । कांग्रेस ने जहां एक तरफ अब तक 83 उम्मीदवारों के नाम का जारी कर दिया है । वहीं भाजपा ने भी अब तक 86 प्रत्याशियों के नाम का जारी कर दिया है । बलौदाबाजार जिले के भी चार विधानसभा सीटों में से तीन विधानसभा में दोनों पार्टियों ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है । लेकिन, कसडोल विधानसभा सीट पर दोनों पार्टियों ने अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है । भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी में दावेदारों की लंबी लिस्ट है । जहां एक ओर भाजपा से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, सत्यभामा साहू, भुवनेश्वरी वर्मा, मोनू वर्मा, और श्यामा बाई साहू के साथ कई और दावेदार मैदान में हैं । वहीं कांग्रेस से मौजूदा विधायक शकुंतला साहू, गोरेलाल साहू , विमल साहू, संदीप साहू, रोहित साहू के साथ कई और दावेदार मैदान में हैं ।

कसडोल विधानसभा में उम्मीदवार को लेकर मतदाता भी काफी पशोपेश की स्थिति में हैं । मतदाता भी ये जानने को इच्छुक है कि आखिर कब तक बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार के नाम का पता चल पाएगा और राजनीतिक सरगर्मियां तेज होगी ।

कसडोल विधानसभा में इतने लाख मतदाता है….

कसडोल विधानसभा क्षेत्र में लगभग 3 लाख 44 हजार 444 मतदाता हैं, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 74 हज़ार 310 है, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 70 हज़ार 134 हैं । पिछले विधानसभा चुनाव में 2 लाख 22 हजार 327 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था,2018 में कसडोल विधानसभा सीट का मतदान प्रतिशत 75.31 रहा।

कसडोल विधानसभा सीट का जातिगत समीकरण…

कसडोल विधानसभा सीट के जातिगत समीकरण की बात करे, तो यहां साहू समाज सबसे ज्यादा है । साहू समाज के बाद सबसे ज्यादा कुर्मी और सतनामी अधिक हैं । कसडोल विधानसभा में सबसे ज्यादा OBC वोटर हैं । कसडोल में लगभग 45 फीसदी OBC, 30 फीसदी SC, 15 फीसदी ST और 10 फीसदी अन्य मतदाता हैं, इसलिए इस सीट में जीत हात का फैसला ओबीसी वर्ग के वोटों पर निर्भर करता है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक पता चल रहा है कि इस बार अगर स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देती है तो वह साहू समाज से ही होगा चाहे वह भाजपा हो या कांग्रेस हो..!!

2018,2013 की विधानसभा चुनाव में क्या रहा है परिणाम?

वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल मिलाकर 333341 मतदाता थे, जिन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी शकुंतला साहू को 121422 वोट देकर जिताया था ।

बीजेपी उम्मीदवार गौरीशंकर अग्रवाल को 73004 वोट हासिल हो सके थे, और वह 48418 वोटों से हार गए थे ।वर्ष 2013 में कसडोल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी गौरीशंकर अग्रवाल को जीत हासिल हुई थी, और उन्होंने 93629 वोट हासिल किए थे उस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार राजकमल सिंघानिया को 70701 वोट मिल सके थे, और वह 22928 वोटों के अंतर से दूसरे स्थान पर रहे थे, इस जीत के बाद गौरीशंकर अग्रवाल विधानसभा अध्यक्ष के पद रहे थे‌ ।‌ लेकिन परिवर्तन की लहर ने भाजपा को 2018 की चुनाव में भारी मतों से कांग्रेस की विधायक शकुंतला साहू ने हराया था। जिसके बाद शकुंतला साहू विधायक बने और संसदीय सचिव के पद पर भी थे‌ ।

error: Content is protected !!