कसडोल: सर्व शैक्षणिक संघठन के शिक्षको ने क्लर्क के खिलाफ सौंपा ज्ञापन… BEO ने कही यह बात…। चमन बहार

Kasdol: Teachers of All Educational Organization submitted memorandum against the clerk… BEO said thi

कसडोल।

विकासखंड शिक्षा कार्यलय कसडोल लगातार चर्चा का विषय बन गया है, कभी शिक्षा अधिकारी का धन प्रेम की किस्से तो कभी क्लर्क के खिलाफ शिक्षको ज्ञापन आखिर इस कार्यालय को किसकी नजर लग गई जिसके चलते लगातार सुर्खियो में छाया हुआ है।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी के करीबी मातहत स्थापना शाखा में अंगद की तरह पैर जमाये बैठे बाबू जितेंद्र खूंटे के कार्यो से सर्व शैक्षणिक शिक्षक संघ के सदस्य नाराज दिखाई दे रहे है। संघ के सदस्यों ने बाबू पर मनमौजी पूर्वक कार्य करने का आरोप लगा रहे है, बाबू के समय अनुसार कार्य नही करने से वेतन मिलने में समस्या आ रही है, अभिलेख संधारण समय मे नही हो रहा है, पेंशन प्रकारण लंबित पड़े हुए है। शिक्षक हित मे कार्य नही होने से शिक्षक संघ में आक्रोश व्यापत है, शिक्षकों के कार्य करने के लिए बैठ विकासखंड मुख्यालय कर्मचारी ही उनका काम नही करेंगे तो कौन करेगा, आखिर शिक्षको को परेशान क्यो किया जा रहा है,यदि शिक्षक परेशान नहीं होते तो प्रभार बदलने की मांग नही करते शिक्षको को परेशान करने वाले बाबू पर शिक्षा अधिकारी कृपा क्यो बरस रही है, कही अंदर से बाबू और शिक्षा अधिकारी के बीच लेनदेन की जुगलबंदी तो नही है। जिसका खामियाजा शिक्षक लोग भुगत रहे हैं।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं उसके मातहत कर्मचारी क्लर्क पर सरकारी आदेश का कोई फर्क पड़ता दिखाई नही देता है, छत्तीसगढ़ सरकार ने अधिकारी- कर्मचारियों कि सुविधा के लिए पांच दिन कार्य दिवस निर्धारित करते हुए सुबह 10 बजे से शाम 5:30 तक कार्य करने आदेश जारी किया है, ताकि समय रहते सभी कार्यों को सुचारू रूप किया जा सके और किसी शिक्षक या कर्मचारी को कोई परेशानी न हो परंतु आज मनमर्जी पूर्वक दोनो महाशय 10:52 तक अपने ऑफिस की टेबल से नादरत थे,ऐसे मनमर्जी अधिकारी कर्मचारी हो तो शिक्षको को परेशानी का सामना करना ही पड़ेगा।

बीईओ ने कहा-

राधे लाल जायसवाल विकासखंड शिक्षा अधिकारी कसडोल कहते कि सर्व शैक्षणिक संघ द्वारा जितेंद्र खूंटे का प्रभार बदलने सम्बंधित ज्ञापन मिला है, उच्च अधिकारीयो को अवगत करा दिया हुं, उनके मार्गदर्शन में कार्य करूंगा।

पढ़ें शिकायत पत्र…

error: Content is protected !!