कसडोल : 2 दोस्तों की ऑन द स्पॉट मौत…बाईक में सवार 2 दोस्तों को ट्रक ने कुचला…। चमन बहार

Kasdol: On the spot death of 2 friends… Truck crushed 2 friends riding bike..

कसडोल।

आज शाम दो दोस्त मोटर सायकिल से डोंगरीडीह तरफ से कसडोल आ रहे थे । कसडोल थाना के दर्रा के चांटीपाली चौक के पास ओवर टेक करते हुए ट्रक ने मोटर साइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी ।मृतकों में एक कि पहचान दुर्गेश यादव पिता देवकुमार यादव बिलारी खर्री के रूप में हुआ है जबकि दूसरे युवक की अभी तक पहचान नही हो पाई है।

पुलिस ट्रक व चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक बलौदाबाजार से सीमेंट भरकर गिधौरी तरफ जा रही थी । दोनों युवक की शव कसडोल पोस्टमार्टम घर मे रखा गया है ।

error: Content is protected !!