कसडोल : विधानसभा चुनाव में जाने कसडोल की राजनीति…समझे चुनावी समीकरण…कौन होगा कसडोल का नया विधायक ? …कल होगा मतदान… । चमन बहार

दिनेश देवांगन.

कसडोल।

छत्तीसगढ़ में कल शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार-प्रसार पूरी तरह थम गई है यह चुनाव दूसरा चरण में होने जा रहा है इनमें छत्तीसगढ़ के 70 सीटों पर प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है, पहला चरण में 20 सीटों पर मतदान 7 नवम्बर को हो गई है वही शुक्रवार 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होनी है।

हर पार्टी ने अपनी चुनावी प्रचार-प्रसार जोरशोर से की है आपको बता दें कि कसडोल विधानसभा छत्तीसगढ़ के सबसे ज़्यादा मतदाता वाला विधानसभा है वही इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी गोरेलाल साहू ने भी जोरदार चुनाव प्रचार-प्रसार किया है वही गोरेलाल ने बताया कि कसडोल के सभी ग्राम पंचायतों में मैं जनसंपर्क करके अपनी चुनाव चिन्ह पर वोट देने का अपील किया हूं। मुझे अपने कसडोल क्षेत्र के लोगों का समर्थन और सहयोग मिल रहा है। बता दें कि गोरेलाल साहू कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे पर उन्हें ना देकर संदीप साहू को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया है इसीलिए गोरेलाल साहू ने साहू समाज और सरपंच संघ के साथ बैठक करके निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।

कसडोल विधानसभा चुनाव का जाने समीकरण ….

कसडोल विधानसभा चुनाव की राजनीति समीकरण में इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है 20 प्रत्याशी अपनी-अपनी तकदीर आजमाने के लिए विधानसभा चुनाव में उतरे हुए है। भाजपा के धनीराम धीवर और कांग्रेस के संदीप साहू अपनी प्रचार-प्रसार जोरदार की है वही इतिहास में पहली निर्दलीय प्रत्याशी गोरेलाल साहू ने दोनों राजनीतिक पार्टियों को टक्कर देते हुए निर्दलीय होकर भी जबरदस्त चुनाव प्रचार-प्रसार किया है वही इस बार त्रिकोणीय चुनाव देखने को मिल रहा है। तीनों प्रत्याशियों का इस बार कांटे की टक्कर देखा जा रहा है। भाजपा हो या कांग्रेस या निर्दलीय प्रत्याशी सभी अपनी -अपनी जीत का दावा कर रहे है। अब देखना यह होगा कि किस प्रत्याशी के भाग्य में कितना वोट लिखा है और किस प्रत्याशी के भाग्य मे कसडोल विधायक पद लिखा है ? यह तमाम सवाल है जो 17 नवंबर के मतदान के बाद 3 दिसंबर को मतगणना में पता चलेगा।

error: Content is protected !!