Kasdol: Kasdol police station appealed to the people….said things to celebrate peaceful Holi…
कसडोल ।
कसडोल थाना की आम सूचना / आव्हान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें लोगों से अपील करते हुए शांति पूर्ण होली पर्व मनाने की बातें लिखी गई है। लोगों को समझाइश वाह मानवता एवं प्रेम व्यवहार सद्भावना का ध्यान रखते हुए निम्न बातों का पालन करते होली मनाने की अपील /आव्हान किया गया है।
01. होलिका दहन के लिए किसी के बिना अनुमति के लकड़ी या सामान लेकर उपयोग ना करें और चंदा के रूप में रुपये पैसे की वसूली ना करें।
02. होलिका दहन समय पर करते हुए किसी प्रकार का झगड़ा विवाद ना होवें ।
03. रंग लगाने के लिए किसी को जबरदस्ती ना करते हुए जबरन रंग ना लगायें ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग ना करें।
04. किचड़, काला पेंट, गोबर, केवांच आदि का प्रयोग ना करते हुए साधारण रंग से ही होली रंग प्रेम से आपसी मिलन का परिचय देते हुए त्यौहार मनायें।
05. तीन सवारी दुपहिया वाहन में कदापि ना चलें एवं वाहन तेजगति से ना चलायें तथा नशे में वाहन ना चलायें एवं दुघर्टना से बचें।
06. नाबालिक बच्चे वाहन ना चलायें परिजन इस ओर ध्यान देवें ।
07. पुरानी दुश्मनी आपसी रंजिश भुनाने हेतु होली त्यौहार के समय झगड़ा विवाद ना करें शांतिपूर्वक होली त्यौहार मनायें ।
08. डी०जे० लाउडस्पिकर तेज आवाज में ना बजायें परीक्षा का समय है माननीय न्यायालय से आदेश है की वर्तमान में इसका उपयोग करना निषेध है जो कोलाहल अधिनियम के तहत जप्त कर कार्यवाही की जावेगी ।
09. नशीले पदार्थ का सेवन कर होली त्यौहार ना मनाये।
10. बिना वजह किसी से ना उलझें और जबरदस्ती किसी महिला को रंग ना लगाते हुए दुर्व्यवहार ना करें और प्रेम पूर्वक व सदभावना पूर्वक त्यौहार मनावें ।
पढ़े….