कसडोल : जमीन विवाद में टैक्टर से 4-5 बार कुचलकर उतारा मौत के घाट…मृतक पूर्व जनपद सदस्य… जाने पूरा मामला…। चमन बहार MEDIA 24X7

चमन बहार MEDIA 24X7।

कसडोल।

बलौदाबाजार जिले के कसडोल थानांतर्गत ग्राम असनिंद में जमीन विवाद इतना बढ़ गया कि उसकी कीमत पूर्व जनपद सदस्य को मौत से चुकाना पड़ा। कल सुबह 4 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले पूर्व जनपद सदस्य मृतक दयाराम जायसवाल पर घात लगाएं आरोपी रामसागर जायसवाल ने ट्रैक्टर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया।

आरोपी ने मृतक के ऊपर 4 से 5 बार ट्रैक्टर को रिवर्स करके चढ़ाया जब मृतक ने दम तोड़ दिया फिर ट्रैक्टर को चुपचाप आरोपी ने घर मे लाकर खड़ा कर दिया। इधर मृतक के घर वालों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार कसडोल थाने में शिकायत हमने करवाई है लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले पर किसी तरह का संज्ञान नहीं लिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दयाराम जायसवाल (पूर्व जनपद सदस्य ) उम्र 60 वर्ष सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था। इसी दौरान जमीन विवाद के चलते आरोपी ने ट्रैक्टर से कुचल कर मृतक को मौत के घाट उतार दिया है।

मृतक पूर्व में जनपद सदस्य था और कसडोल में आधार सेंटर का काम काफी वर्षो से कर रहा था। फिलहाल गांव में ही जमीन विवाद था जिसके बाद आरोपी रामसागर जायसवाल ने आज सुबह ट्रैक्टर से कुचलना कबुल किया है। इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद कसडोल पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गई है।

मृतक के भाई का कहना है कि पूर्व में भी विवाद हो चुका है जिसकी शिकायत कसडोल थाने में की जा चुकी है लेकिन राजनीति दबाव के चलते इस पर किसी भी तरह का संज्ञान नहीं लिया गया। गांव वालों का कहना था कि गांव में दो पार्टी चल रही है जिसके चलते विवाद की स्थिति बनी हुई है।

error: Content is protected !!